ऊखीमठ से पंचमुखी डोली ने किया केदार धाम के लिए प्रस्थान|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kedarnath Yatra 2025 : रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी देव डोली ने सोमवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया। धाम के कपाट 02 मई के दिन सुबह सात बजे दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे।

बीते रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर केदारपुरी के रक्षक भैरवनाथ की पूजा के बाद आज सोमवार के दिन सुबह साढे 10 बजे सेना के बैंड की स्वर लहरियों के साथ केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व उत्सव मूर्ति को विधिविधान से स्नान के बाद डोली में विराजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डोली दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।

प्रथम पड़ाव की ओर चली देव डोली का विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल भी पूजा आदि में शामिल हुए। बताया कि डोली आज गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी। 29 अप्रैल को फाटा, 30 को गौरीकुंड और एक मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अग्रिम दल ने केदारनाथ में सभी तैयारियों पूरी कर ली है। मंदिर क्षेत्र में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, भोग मंडी की साफ सफाई, कार्यालय, दर्शन पंक्ति आदि की व्यवस्था की गई है।

ad12

मौके पर रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, रमेश नेगी, पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल, विश्व मोहन जमलोकी, धर्मेंद्र तिवारी, अभिरतन धर्म्वाण, संदीप धर्म्वाण, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी, मनोज, शुक्ला, देवानंद गैरोला, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पुष्कर रावत, कुलदीप धर्म्वाण, विदेश शैव, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *