DIGITAL INDIA को आईना दिखाता कल्जीखाल का यह गांव| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल


भले ही पीएम मोदी डिजिटल इंडिया का नारा दे रहे हों उत्तराखंड के पौड़ी जिले का एक गांव ऐसा है जहां डिजिटल इंडिया का नारा बेमाना साबित हो रहा है। इस गांव में संचार सुविधा नहींे होने से ग्रामीण स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। संचार सुविधा की कमी से ग्रामीणों से भारी समस्याओं से दो-चार भी होना पड़ रहा है।

ad12

जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के नलई गांव का जिक्र हो रहा है। ग्रामीणों ने संचार सुविधा की कमी का रोना प्रशासन से लेकर नेताजी तक रोया है लेकिन मिली है कि तो सिर्फ आश्वासन की मीठी गोली। एक बार फिर ग्रामीणों ने गांव में संचार सुविधायें मुहैया कराने की मांग की है। नलई गांव के स्थानीय ग्रामीण कोमल सिंह नेगी बताते हैं कि गांव में पिछले लंबे समय से संचार सुविधा की समस्या बनी हुयी है। संचार सुविधा नहीं होने से गांव का संपर्क अन्य जगहों से कटा हुआ है। खास बात यह कि स्कूली बच्चों को आॅनलाइन पठन-पाठन में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बच्चे आनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। समस्या के बाबत ग्रामीणों ने एक बार फिर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *