Uttarakhand….CEO ने किया BKTC की परिसंपत्तियों का निरीक्षण|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-

Rudraprayag News : रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने मंगलवार को मंदिर समिति के मां बाराही मंदिर संसारी, मस्ता नारायण कोटि, त्रियुगीनारायण मंदिर, गौरामाता मंदिर गौरीकुंड, सोनप्रयाग स्थित मंदिर समिति विश्राम गृह, गुप्तकाशी स्थित संस्कृत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी ने सबसे पहले मां बाराही मंदिर संसारी में समिति की भूमि, मंदिर आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मस्ता नारायण कोटि में मंदिर समिति की रिक्त भूमि की जानकारी ली और भूमि के सदुपयोग के निर्देश अधीनस्थों को दिए।

सीईओ थपलियाल ने त्रियुगीनारायण में प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जाने के लिए डीपीआर की प्रगति को जाना। मां गौरा देवी मंदिर गौरीकुंड में उन्होंने तप्तकुंड पुराने विश्राम गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने सोनप्रयाग यात्री विश्राम गृह को भी देखा।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान शोणितपुर लंबगोडी गुप्तकाशी स्थित संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास, पठन पाठन कक्ष, पुस्तकालय, खेल मैदान पेयजल, स्वच्छता के विषयक जानकारी भी ली।

ad12

इस दौरान मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, संपति निरीक्षक केदारनाथ मनीष तिवारी, जेई विपिन कुमार, नित्यानंद पोखरियाल, सुशील बेंजवाल, पंकज थपलियाल, अजय शर्मा, परमादत्त गैरोला, कैलाश बगवाड़ी, माहेश्वर शैव, कुलदीप गैरोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *