Aiims News….केंद्रीय मंत्री नड्डा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया शुभारंभ|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

Aiims Rishikesh: ऋषिकेश। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश में कई नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने इन स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के हित में बताया। इनमें पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) और आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा विभाग शामिल हैं।

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत रेडियोलॉजी में पिक्चर आर्चिविंग एण्ड कॉम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) मशीन, आयुष में इन्टिग्रेटेड मेडिसिन और उन्नत बाल चिकित्सा सुविधा में सेन्टर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक आदि शामिल हैं।

पैक्स सिस्टम
रेडियोलॉजी विभाग में काम आने वाली चित्र संग्रहण और संचार प्रणाली (पैक्स) एक ऐसी इमेजिंग तकनीक है। जिससे डिजिटल छवियों और संबंधित डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित और प्रसारित किया जाता है। पैक्स का उपयोग एक्सरे, सीटी स्कैन और एमआरआई और अन्य इमेजिंग तकनीकों में किया जाता है। यह मशीन ट्रॉमा सेन्टर में स्थापित की गई है।

इन्टिग्रेटेड मेडिसिन
आयुष विभाग में यह रोगी-केंद्रित देखभाल आयुष प्रणालियों को पारंपरिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करेगा। इसमें एकीकृत चिकित्सा विभागों की स्थापना, ओपीडी का संचालन, आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन, आयुष पेशेवरों और चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना, टेली आयुष सेवाएं और योगा हॉल की सुविधाएं मिलेंगी।

सेन्टर फॉर एडवांस्ड पिडियाट्रिक
केन्द्रीय मंत्री ने मंगलवार को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्थापित 42 बेड वाले ’सेन्टर फॉर एडवांस्ड पिडियाट्रिक’ (सीएपी) पिडियाट्रिक आईसीयू का भी उद्घाटन किया। इस सेन्टर में एक महीने से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रस्ति बच्चों का इलाज किया जाता है। इसमें जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे ट्रॉमा सेन्टर के निकट स्थापित किया गया है।

ad12

कल्याण पथ और योगा कक्ष
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुष भवन में आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योगा कक्ष का भी उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *