Pauri सतपुली नगर पंचायत में कांग्रेस की भारी जीत|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-सतपुली, पौड़ी गढ़वाल
निकाय चुनाव की खबर है। पौड़ी जनपद की सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चारों वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज कर ली है। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चैहान ने लगभग 470 मतों से एक तरफा जीत दर्ज की।

वहीं सभासद के लिए वार्ड नंबर 1 से विकास मोहल्ला से अमित रावत, वार्ड दो से संत पॉल हॉस्पिटल से चंद्र मोहन सिंह, वार्ड तीन से बस अड्डा से दीपिका मियां और वार्ड चार से सतपुली मल्ली से रिंकी रावत ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज की।