Delhi के बाद यहां भी लगे Voter List से नाम गायब होने के आरोप| भगवान सिंह रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-भगवान सिंह रावत,ऋषिकेश
दिल्ली मेें वोटरों के नाम लिस्ट से गायब के आरोपों के बाद अब उत्तराखंड में भी कमोबेश ऐसे ही आरोप लगने लगे हैं। ऐसे आरोप ऋषिकेश के अंतर्गत आनंद विहार काॅलोनी ढालवाला के निवासियों ने लगाये हैं। यह क्षेत्र नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आता है। मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, उप निवार्चन अधिकारी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल को पत्र भेजा गया है और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है। मुख्य सचिव उत्तराखंड के नाम भी पत्र प्रेषित किया गया है। अब मामले में आगे होता क्या है यह देखना दिलचस्प होगा।

पत्र में स्थानीय नागरिकों ने वोटर लिस्ट नाम गायब होने के आरोप लगाये हैं। पत्र कुछ प्रकार से है उपरोक्त विषयक निवेदन है कि हम सभी लोग आनंद विहार कालोनी ढालवाला के निवासी हैं। जोकि नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आता है। वर्तमान में स्थानीय निकाय के चुनाव गतिमान हैं, जिसकी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत हमारी कालोनी के लगभग 250 से 300 मतदाताओं के नाम विलुप्त हैं। जोकि एक गंभीर लापरवाही, सोची समझी कूट रचना और लोकतंत्र के मूल अधिकार से वंचित रखने की साजिश प्रतीत नजर आ रही है।

महोदय ये कैसा तंत्र सक्रिय है जो आम नागरिकों को उनके मूल अधिकारों, स्थानीय और प्राइमरी सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ जीवन यापन के मुख्य आवश्यकताओं जैसे बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा के रख रखाव और देख रेख करने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव से वंचित कर रही है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस प्रक्रिया में सम्मिलित ठस्व्, सर्वेयर या जो भी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने और हमें हमको संविधान प्रदत्त मूल अधिकार मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया जाय।
जागरूक नागरिक व वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह रावत ने बताया कि वोटरों के नाम गायब किये गयेे हैं जो असंवैधानिक है। मामले में उचित कार्रवाई करते हुये मताधिकार का अधिकारी की सुरक्षा की मांग की गयी है।