Pauri…पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण |7 Day बने यादगार, ” कुछ खास और कुछ बात “| साभार-चंद्र प्रकाश

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-साभार-चंद्र प्रकाश

अपने पौड़ी जनपद के पी एम श्री राजकीय इंटर काॅलेज तरपालीसैंण के छात्रों के लिये सात दिन बेहद खास रहे। इन सात दिनों में बहुत सीखने और आत्मसात करने को मिला है। स्कूल के शिक्षक जिनते खुश हैं उससे ज्यादा छात्र प्रसन्न हैं। समापन का मौका भी बेहद खास ही रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समापन के अवसर पर यादगार बना दिया। आइये खबर के माध्यम से आपको सीधे पहाड़ के इस स्कूल के सात दिनों के कार्यक्रम के बीच ही ले जाते हैं।

पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण में विंटर कैंप एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।सात दिवसीय विंटर कैंप में छात्र छात्राओं ने सिलाई, बुनाई,रंजनकल ा,क्राफ्ट आदि के गुर सीखे।इन सात दिवसों में बच्चों ने प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू भेटवाल के निर्देशन में विभिन्न क्राफ्ट,सिलाई कढ़ाई इत्यादि के कई मॉडल, गुलदस्ते,मेजपोश,ऐपण रंगोली के गुर सीखे।बच्चों में इसका उत्साह देखता ही बनता था। एन एस एस के विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम,मतदान जागरूकता एवम स्वच्छता रैली,प्राकृतिक जल संवर्धन

ad12

कार्यक्रम,पॉलीथिन उन्मूलन अभियान के साथ साथ प्राकृतिक आपदा एवम् इससे बचाव कार्य सीखा।कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश सिंह रावत की अध्यक्षता में बच्चों ने समाज में स्वैच्छिक सेवाभाव की सपथ ली।इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष श्री दीपक त्रिपाठी,एसएमसी अध्यक्ष श्री दयाल सिंह जी ने प्रधानाचार्य एवम समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *