Laldhang… ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीणों ने रखीं ये मांगें| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

लालढांग ग्राम सभा की खुली बैठक तमाम मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे छाये रहे। ग्रामीणों ने तमाम समस्यायें और मांगे बैठक में रखीं। जंगली जानवरों द्वार फसलों को नुकसान पहुंचाने समेत बिजली-पानी के मुद्दे छाये रहे। आइये आपको सीधे बैठक की गतिविधि से वाकिफ करवाते हैं। पेश हैं अनिल शर्मा की यह रिपोर्ट।

ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल की अध्यक्षता में पंचायत भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जन्म मृत्यु पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों द्वारा सड़क नाली चैनल पुलिया के साथ-साथ मोहल्लापूरी और माऊखाता में बिजली के पोल लगाने हेतु प्रस्ताव रखा। \

ad12

साथ ही पेंशन व आवास विहीन परिवारों का सर्वे जल्द ही किया जाय। लालढांग में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजना में तीव्रता से कार्य किया जाय। क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव किये गए।जंगली जानवरों से फसलो को हो रहे नुकसान के लिए मुआवजा राशि को किसानों को समय से दी जाय। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार के अलावा गीता जोशी, मंजू देवी, संजय नेगी, बबली देवी, लक्ष्मी देवी, शोभा याकूब संतोष देवी, नितेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *