Dwarikhal News…डबरालस्यूं के देवीखेत में किसान गोष्ठी| अन्नदाता को बताये जरूरी Tips| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

सी.बी.ई.डी.देहरादून के सौजन्य से डबरालस्यूं के देवीखेत में तृतीय किसान गोष्ठी का दिव्य व भव्य आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में डिबेर,डी.आर. डी. ओ.,हल्द्वानी, के तकनीकी विशेषज्ञ, दग्ड्या जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मधुसूदन डबराल तथा प्रजा टुडे के सम्पादक व समाज सेवी श्री प्रजा दत्त डबराल ने शिरकत की ।


उक्त गोष्ठी मे डबरालस्यूं के मसोगी, गहली, चमस्यूल, कठूड,डिंडा, स्यालना, जल्ठा, डाबर,तिमली,कल्थर, डंगला,नौबाडी, ढौरी, देवीखेत,जुड्ड, ढांडरी छाम आदि गांव से लगभग 70 किसानों ने प्रतिभाग किया जिसमे लगभग 32 महिलाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही चमस्यूल के ग्राम प्रशासक श्री जितेंद्र सिंह गुंसाई,तिमली के ग्राम प्रशासक श्री प्रवीन सिंह, दिखेत के ग्राम प्रशासक श्री कैलाश विष्ट ढौरी के ग्राम प्रशासक श्रीमती सरिता देवी जी एंव क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों में श्री सुमन डबराल,श्री शशि भूषण कुकरेती,श्री वीरेंद्र तोमर,श्री सोबन सिह,श्री सुन्दरसिंह,श्री मेहरबान सिंह गुसाई,श्री सचिदान्द डबराल,श्री राजेश डबराल,श्री आशीष डबराल,श्री सुरेश ममगई , सुरेन्द्र सिंह गुसाई, श्री रवेन्द्र सिंह गुसाई, श्री कैलाश जुयाल, व श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी,शान्तादेवी ,बीना देवी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l


डीबेर, डी.आर.डी.ओ. से आये तकनीकी विशेषज्ञ ने किसानों को कृषि,बागवानी,व हल्दी की खेती पर किसानो को विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारिया दी गयी l दग्डिया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन डबराल जी ने भी अपने उद्बोधन में किसानों को खेती एवं बागवानी को बढावा देने पर जोर दिया l श्री सुभाष डबराल जी ने अपने उद्बोधन मे उतराखंड फाउंडेशन एवं एस.आई.एफ.के द्वारा पिछले नौ वर्षों में लगभग 12-13 गावों में किये गये कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया गया l


उक्त किसान गोष्ठी में डिबेर, डी.आर.डी.ओ, हलद्वानी के द्वारा किसानो को चार सौ किलो हल्दी का उन्नत किस्म का बीच वितरण किया गया जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके l डिबेर डी.आर.डी.ओ ने आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी किसानो को हल्दी का बीज व तकनीकी जानकारी आदि प्रदान करते रहेगें जो कि डबरालस्यूं के लिए बडे गर्व का विषय है l
उक्त गोष्ठी मे वनश्वेशर महादेव स्वयं सहायता समूह व चेलूसैंण के प्रगति समूह के द्वारा स्थानीय उत्पादो का स्टाॅल लगाये गये थे l प्रगति समूह के द्वारा भी किसानो को अपने द्वारा बनायें गये उत्पादो की जानकारिया दी गयी l

ad12


उत्तराखंड फाउंडेशन के द्वारा डा.बसन्त बल्लभ भट्ट जी ,श्री मधुसूदन डबराल जी,श्री प्रजा दत्त डबराल,उन्नत शील किसानों व क्षेत्रीय ग्राम प्रशासको तथा वन्शेक्ष्वर महादेव समूह के अध्यक्ष एवं प्रगति समूह के अध्यक्ष आदि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा किसानों के लिए सूक्ष्म जलपान व भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी l गोष्ठी के इस भव्य आयोजन से समस्त किसानों मे बडी खुशी की लहर देखने को मिली l गोष्ठी को सफल बनाने में द्ग्डया जनकल्याण समिति , श्री मुकेश कुकरेती डंगला एवं श्री पवन सिंह नेगी, ढौरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही l गोष्ठी का संचालन श्री मुकेश कुकरेती जी के द्वारा किया गया समापन व धन्यवाद श्री पवन नेगी जी के द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *