Happy New Year-2025 @ बर्फबारी के बीच मनाया नये साल-2025 का जश्न|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


नया साल-2025 का जश्न जमकर मनाया गया है। पर्यटकों ने बर्फबारी का भी जमकर लुत्फ उठाया। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह रिपोर्ट नये साल के जश्न पर केंद्रित है। आइये पढ़िये ये ताजी खबर।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच हजार से अधिक पर्यटक औली पहुंचे थे। जबकि देवाल ब्लॉक के ब्रह्मताल में 600 से अधिक सैलानी पहुंचे।

नए साल के जश्न के लिए औली पैक रहा है। होटलों में कैंप फायर से लेकर पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए। करीब पांच हजार पर्यटक ने साल की विदाई और नए साल का स्वागत औली की हसीन वादियों में किया।

विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से पैक हो चुका है। पिछले दिनों बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने औली का रुख करना शुरू किया। जिसके बाद साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए पर्यटक तैयार थे।

औली के सभी होटल, लॉज भरे हुए हैं। साथ ही आसपास के होटलों के साथ ही होम स्टे, टैंटों में भी अच्छी बुकिंग है। इस समय औली में करीब पांच हजार पर्यटक ठहरे हुए हैं। चेयर लिफ्ट प्रभारी दीपक डिमरी ने बताया कि मंगलवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली के दीदार किए।

कई पर्यटकों ने औली में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। पर्यटकों के वाहन ज्योतिर्मठ के रविग्राम में रोके गए हैं, वहां से स्थानीय वाहन की ओर से उन्हें औली भेजा गया। दूसरे दिन भी यह व्यवस्था कामयाब रही। औली मार्ग पर जाम की समस्या नहीं रही।

ad12

होटलों में पर्यटकों के लिए कैंप फायर के साथ डीजे पर संगीत की व्यवस्था की गई थी। साथ ही पहाड़ी व्यंजन परोसने की भी व्यवस्था की गई। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि पर्यटकों के लिए निगम में पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए, जिसमें गहत की दाल, आलू की थिच्वाणी, कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर आदि बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *