Garhwal News….नौनिहालों के साथ अभिभावकों ने भरी ” सपनों की उड़ान “। जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
द्वारीखाल संकुल स्तरीय स्कूली कार्यक्रम के अंतर्गत सुराड़ी संकुल मे सपनों की उड़ान का आयोजन पी एम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बमोली मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सी आर सी नीरज पथिक, प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब, दुर्गेश कुकरेती, बीना बहुगुणा, सामाजसेवी जयमल चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

संकुल के विभिन्न विद्यालय से आये छात्र-छात्राओं तथा एस एम सी द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।जिसमें नीबू दौड़ मे रा पू मा विद्यालय बमोली से सरिता देवी प्रथम, आदर्श प्रार्थमिक विद्यालय बमोली से आशा देवी द्वितीय, व प्रार्थमिक विद्यालय बमोली से सुनीता देवी तृतीय।कुर्सी दौड़ मे पहले दोनों स्थानों पर आदर्श प्रार्थमिक विद्यालय बमोली की आशा देवी, संगीता देवी एवं तृतीय स्थान पर विमला देवी प्रार्थमिक विद्यालय सुराड़ी रही।

पारम्परिक वेशभूषा व रैम्प मे निकिता-अभिवाहक बमोली प्रथम, साहवाग-अभिवाहक सुराड़ी द्वितीय व दिया अभिवाहक दशमेरी तृतीय।सर्वश्रेष्ठ एस एम सी सुराड़ी।लोकनृत्य मे सुराड़ी, प्रथम बमोली दूसरा,दशमेरी तीसरे स्थान पर रहा।
सपनों की उड़ान मे छात्र छात्राओं के साथ अभिवाहकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
संकुल के सभी विद्यालयों से आये अध्यापकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे सम्पूर्ण योगदान किया। सफल आयोजन के लिए सी आर सी नीरज पथिक व प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब ने सभी उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।