health…क्या होता है स्ट्रोक, क्यों आता है और क्या है बचाव| click कर जानिये पूरी जानकारी

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE

वर्ल्ड स्ट्रोक दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय हरिद्वार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ सी पी त्रिपाठी ने और संचालन दिनेश लखेड़ा ने किया ।


वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एस के सोनी ने कहा कि पूरे विश्व में 29 अक्टूबर को स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है सामान्य भाषा में इसे पक्षाघात,पैरालाइसिस, के नाम से भी जानते हैं इस बीमारी में मस्तिष्क में रक्त के संचार प्रभवित होती है जिस कारण स्ट्रोक होता है इसके मुख्य कारण उच्च रक्तचाप, डाइबिटीज़, कोलेस्ट्रॉल, दिल की बीमारियां, तनाव इत्यादि कारणों से स्ट्रोक की संभावना होती है


वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकान्त ने कहा कि स्ट्रोक बच्चों में भी होता है जो बच्चे जन्म से दिल की बीमारी से ग्रस्त हो या जन्म से खून की बीमारी हो या संक्रमण हो इससे भी स्ट्रोक आने की संभावना होती है और बच्चों के मुंह का टेढ़ापन, हाथों और पैरों में सुन्न यह स्ट्रोक से पहले की निशानी है जो बड़ो में भी इसी तरह पाई जाती है। डॉ सी पी त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक ने कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य विभाग में होने के कारण अपने आस पास के लोगों को भी इस स्ट्रोक के बारे में सचेत करना चाहिए और उनको रोजमर्रा के सही खानपान ,दिनचर्या, समय से चेकअप, एवं उपचार एवं योग के माध्यम से भी इस गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है डॉ त्रिपाठी ने गोष्ठी में चर्चा और भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

ad12


गोष्ठी में सर्व डॉ रामप्रकाश, डॉ एस के सोनी, डॉ शशिकान्त,डॉ रहमान मेट्रन सीता शर्मा,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी आशा शुक्ला,उषा, अनिता जैन,आरती नेगी, रुचिका, मंजू शर्मा, हिमानी खन्ना माधुरी रावत, आभा बिष्ट, मुन्नी देवी,नेहा, फूलवती, सीमा, मिथलेश पाल,दीपाली, कीर्तिशर्मा, कु गीता,राहुल यादव, अजित रतूड़ी, धीरेंद्र सिंह, दिनेश लखेड़ा, प्रदीप मौर्य,जोगेंद्र यादव, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला, आदर्श मणि,पी सी रतूड़ी, डी पी बहुगुणा, लाल खान, राजेश पंत,प्रकाश जोशी, ओम शिव भेदी, रविन्द्र, सुरेश पाल,सन्नी, करण ,मदन के एम जोसेफ, राजन बडोनी एवं चिकित्सालय में बी ए एम एस एवं फार्मेशिस्ट के इंटर्न इत्यदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *