” world-mental-health-day” 2024 मनोरोग ऐसे होंगे ” छूमंतर “, Psychology Dpt के कार्यक्रम में दी जानकारी|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस world-mental-health-day-2024
world-mental-health-day-2024 गुरूवार को गुरूकुल कांगड़ी विवि का मनोविज्ञान विभाग में सेहत की ख्याल की बात पूरे तथ्यों व तर्कों के आधार पर हुयी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने मौजूदा समय में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पर गहरी चिंताते हुये इसके कारण व निवारण पर उपयोगी जानकारी साझा की। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आमजन के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिये कार्य भी किया जायेगा। इस मौके पर विवि की माननीय कुलपति प्रोफेसर हेमलता ने आयोजन की सराहना करते हुये मानसिक रोगों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। माननीय कुलपति प्रोफेसर हेमलता ने मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष्य डा अरूण कुमार से ऐसे आयोजन अधिक से अधिक करने की भी बात कही। कार्यक्रम में Hod Psychology Dpt. डा अरूण कुमार द्वारा संपादित माइंडफुल मीडिया किताब का विमोचन भी हुआ। इस किताब में देशभर के ख्यातिप्राप्त लेखकों के लेख शामिल किये गये हैं। world-mental-health-day-2024


10 अक्टूबर यानि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरूकुल कांगडी विवि के मनोविज्ञान विभाग के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाच्चारण के साथ हुयी। संस्कृति के छात्र पीयूष ने मंगलाच्चारण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। world-mental-health-day-2024


अपने संबोधन में विवि की माननीय कुलपति प्रोफेसर हेमलता हेमलता ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बारीकी से समझाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महत्वकांक्षाओं का सूचकांक बढ़ना भी मानसिक रोगों का प्रमुख कारण है। उन्होंने सहानुभति, सहनशीलता, ध्यान, योग-प्राणायाम और बेहतर लाइफ स्टाइल अपनाने की भी सलाह दी। world-mental-health-day-2024


आयोजन की सराहना करते हुये विवि की माननीय कुलपति प्रोफेसर हेमलता कहा कि मनोविज्ञान विभाग में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिये इसके लिये विभागाध्यक्ष को पूरा सहयोग दिया जायेगा। world-mental-health-day-2024

मनोविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनोविज्ञान विभाग के डा राकेश जैन ने तमाम मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य उत्तम व बेहतर रखने के उपयोगी टिप्स भी बताये। world-mental-health-day-2024
विवि के हिंदी विभाग के डा अजीत तोमर ने भी मनोविज्ञान की शक्ति और इसके उचित प्रयोग पर जोर दिया। world-mental-health-day-2024
कार्यक्रम में समाज सेवी, दार्शनिक व विचारक विशाल गर्ग ने कई उदाहरणें के जरिये मानसिक स्वास्थ्य की चिंता भी की और समाधान भी बताये। ़ऋषिकुल आर्युर्वेदिक मेडिकल काॅलेज के सीनियर चिकित्सक डा अरूण कुमार ने माॅडर्न मेडिकल सांइस और मनोविज्ञान के संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसाी भी व्यक्ति को पूरी तरह से रोगमुक्त व स्वस्थ रखने में मनोविज्ञान का अहम रोल होता है। world-mental-health-day-2024
अपने धन्यवाद भाषण में विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने सफल कार्यक्रम के लिये समस्त मनोविज्ञान के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को बधाई दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा मनोज कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान
विभाग के डा दीपक, डा नवीन पंत, . डा विक्रम सिंह . जसवीर समेत कई लोग ने विशेष सहयोग दिया। world-mental-health-day-2024
प्रियंका की एक्टिविटी बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में वैज्ञानिक व मनोविज्ञान की शोध छात्रा प्रियंका पांडेय व उनकी टीम द्वार प्रस्तुत की गयी एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र बनी रही। उन्होंने एक से बढ़कर एक्टिविटी प्रस्तुत कर वाह-वाह बटोरी। उनकी टीम में श्रुति, ज्योति आदि सहभागिता रही। world-mental-health-day-2024
किताब करेगी मनारोगों को छू-मंतर
गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार द्वारा संपादित माइंडफुल मीडिया किताब का विमोचन किया गया। यह किताब बेहद ही उपयोगी है। मानसिक रोगों के निवारण में यह किताब अहम भूमिका निभायेगी। इस किताब मनोविज्ञान विभाग की शोधार्थी छात्रा आंचल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। world-mental-health-day-2024 | संचालन मलखीत सिंह ने किया।