Garhwal Khabar….जल व जमीन की रक्षा की खायी ” सौं “|Click कर जानिये कहां
At Garhwal 06 व 07 जून 2024 को विकास खंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम घोटला में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय जल संरक्षण एवं पौधों का संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान (ICAR) एवं भारतीय मृदा एवं अनुसंधान संस्थान (IISWC) के सौजन्य से किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 आर०के० सिंह (प्रमुख) हाइड्रोलॉजी एवं इंजीनियरिंग डिविजन व डॉ0 जे०एम०एस० तोमर (प्रमुख) प्लॉट साइंस डिविजन एवं डॉ० दीपक सिंह (वैज्ञानिक) रहे इस कार्यक्रम के आयोजक महिपाल सिंह चौहान जी (पूर्व शिक्षा निदेशक, केंद्रीय विद्यालय ) थे तथा उक्त कार्यक्रम में आस-पास के ग्राम प्रधानों सहित ग्राम वासियों द्वारा भी प्रतिभा किया गया। जिसमें ग्राम वासियों को जल के संरक्षण एवं पौधों के संवर्धन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही प्रतिभागी ग्राम वासियों व ग्राम प्रधानों द्वारा मुख्य अतिथियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में ICAR एवं IISWC की ओर से मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी ग्राम प्रधानों व ग्राम वासियों को फलदार वृक्ष वितरित किए गए।