Pauri News…इन होनहारों को मिला ” कमला नेहरू सम्मान “| कानून की भी दी जानकारी| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल

परिषदीय परीक्षा एवं गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया गत वर्ष के बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया |

विकास खंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में 2023-24 के परिषदीय एवं गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी प्रथम,दिर्तीय,तिर्तीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में टॉप फाइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं एवं उनके माता पिता को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया गया नवीन सत्र में 11 वीं प्रवेश लेने वाले में कल्जीखाल विकास खंड में दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला शुभम रावत को भी सम्मानित किया गया शुभम कन्या विद्यालय घंडियाल में दसवीं में 92% प्रतिशत अंक प्राप्त कर कल्जीखाल विकास खंड का टॉपर छात्र रहा इसी प्रकार कक्षा 11 वीं में राउमा डांगी से कुमारी शिवानी लिंगवाल दसवीं में 378 अंक प्राप्त करने पर उसको भी सम्मानित किया गया |

इसके अलावा विद्यालय के सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 12 वीं में प्रथम पुरस्कार आशना रावत, द्वितीय पुरस्कार कुमारी दिव्या, तृतीय पुरस्कार अंजलि, चतुर्थ पुरुस्कार सौरव रावत, पंचम पुरुस्कार कुमारी रेनू, छटवा पुरुस्कार प्राप्त करने वाली कुमारी नैनसी रावत, वही दसवीं में प्रथम पुरुस्कार कुमारी आराधना द्वितीय पुरस्कार मानसी रावत, तृतीय पुरस्कार प्रियाशी रावत, चतुर्थ पुरुस्कार अंशुल नैथानी, पंचम पुरस्कार साहिल पवार,वही कक्षा 11 में प्रथम पुरस्कार अनुराग भट्ट,कक्षा 9 वीं में रश्मि रावत, कक्षा आठवीं में प्रमोद कुमार,कक्षा 7 में कुमारी दिया, कक्षा 6 में हिमांशु भी पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कहा कि वह छात्र के छात्रों के भविष्य के लिए उनके शैक्षिक विकास के लिए पूरा प्रयापरिषदीय परीक्षा एवं गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अनुभवों को विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रस्तुत किया गया |

विकासखंड कार्यकाल की राजकीय इंटर कॉलेज पुरिया डांग में 2023-24 के परिषदीय एवं गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के प्रथम,दिर्तीय,तिर्तीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं तथा विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं में टॉप फाइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया नवीन सत्र में 11 वीं प्रवेश लेने वाले में दसवीं में कल्जीखाल विकास खंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला शुभम रावत को भी सम्मानित किया गया शुभम कन्या विद्यालय घंडियाल में दसवीं में 92% प्रतिशत अंक लाकर कल्जीखाल ब्लॉक का टॉपर है। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं में राउमा डांगी से कुमारी शिवानी लिंगवाल दसवीं में 378 अंक प्राप्त किए थे। उसको भी सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 12 प्रथम पुरस्कार आशना रावत, द्वितीय पुरस्कार कुमारी दिव्या, तृतीय पुरस्कार अंजलि, चतुर्थ स्थान सौरव रावत, पंचम स्थान कुमारी रेनू, छटवा स्थान कुमारी नैनसी रावत, वही दसवीं में प्रथम पुरुस्कार कुमारी आराधना द्वितीय पुरुस्कार मानसी रावत, तृतीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार प्रियाशी रावत, चतुर्थ पुरस्कार अंशुल मेहता ने पंचम पुरस्कार साहिल पवार वही कक्षा 11 में प्रथम पुरस्कार अनुराग भट्ट कक्षा नेवी में रश्मि रावत कक्षा आठवीं में प्रमोद कुमार कक्षा 7 में दिया कक्षा 6 में हिमांशु को प्रस्तुत किया गया |

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने कहा कि वह उनके सभी शिक्षक शिक्षिकाये छात्र के छात्रों के शैक्षिण विकास के लिए पूरा प्रयासरत हैं। बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा नगद धनराशि देखकर पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर मुख्यअतिथि विद्यालय संरक्षक पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि पराविधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी एसएमसी अध्यक्ष जसवीर सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता आरपी नैथानी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राकेश रावत पूर्व प्रधान गिरीश सिंह पूर्व क्षेत्र 0प0 सदस्य मीनाक्षी रावत, पूर्व प्रधान अर्चना पवार, मनोज नैथानी, आदि अभिभावक की मौजूदगी |

ad12

वहीं विद्यालय की तरफ से विज्ञान प्रवक्ता श्री चौहान जी पूर्व पीटीआई श्री सीएल चौधरी, विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश भारती ने किया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वदान में पीएलवी जगमोहन डांगी में छात्र-छात्राओं को विधिक साक्षरता की जानकारी भी दी उन्होंने विधिक जानकारी में साईबर अपराध,इंटरनेट पर हो रही ठगी नशाली दवाओं का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण, बाल विवाह अधिनियम जैसे कानूनी संबधित जानकारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *