” खैरालिंग कौथिग ” |क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक ” राजकुमार पोरी ” ने किया शुभारंभ| उद्घाटन मैच में ” सकनोली ” जीता मैच| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल

ऐतिहासिक खेरालिंग कौथीग के मौके पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम सभा सांगुडा के पवेथा खेल मैदान में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच में सकनोली ने हुचुई को हराया। लीग आधार पर आयोजित हो रही क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अभी तक 16 ग्राम सभाओं ने एंट्री की है।

क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। उन्होंने आयोजन के लिए उपस्थित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। खेल प्रतियोगिता में ग्राम स्तर की टीमें ही प्रतिभाग कर रही हैं, खेल मैदान के विस्तार के लिए उन्होंने हर संभव आर्थिक सहयोग का शासन दिया इस अवसर पर क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य व मेला समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अवगत कराया की विधायक ने मेला परिसर में यात्री शेड व अन्य निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए दिए हैं।

ad12

जिसका काम शुरू कर दिया गया है। आज ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मौके पर मेला परिसर गेट थैरखाली से मंदिर तक डामरीकरण के लिए यथाशीघ्र आंगडन कर तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक विवेक नेगी, संयोजक विनय कुखशाल, ग्राम प्रधान सांगुडा कुलदीप मंजेडा, ग्राम प्रधान सकनोली रोशन लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, खेरालिंग के मुख्य पुजारी विनोद भारद्वाज सहित क्षेत्र के दर्जनों संभ्रांत नागरिक व युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *