Jay-jay..लालढांग में बहने वाली है ज्ञान गंगा| श्रीमद् भागवत कथा|Click कर जानिये कब से| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
एक अप्रैल 2024 से लालढांग में ज्ञान गंगा प्रवाहित होने ही वाली है। यहां श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो रही है। इसमें कथा वाचक आचार्य अतुल कृष्ण महाराज भक्तों को कथा का श्रवण करायेंगे। इस कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ 7 अप्रैल को होगा।

लालढांग का अमोली परिवार इस कथा का आयोजन कर रहा है। कैप्टन स्वर्गीय श्री गेंदनलाल अमोली के वार्षिक श्राद्ध के मौके पर यह पुण्य आयोजन हो रहाा है। कथा लालढांग निवासी अमोली परिवार के आवास पर होगी।
सभी से अपील की गयी है कि श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य अर्जित करने कथा का श्रवण जरूर करें।