Lok Sabha Election 2024| हरीश रावत ने कह दी ये बात| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सियासी माहौल रफ्तार पकडने लगा है। चुनाव में दिग्गज नेताओं की भूमिका को कहीं पार्टियों ने तो कहीं दिग्गजों ने खुद ही तय कर किया है। हरिद्वार सीट पर कांग्रेस का टिकट अपने बेटे विरेंद्र रावत पक्का कराने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी भूमिका का जिक्र किया है।
हरदा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है, मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि युद्ध क्षेत्र सज चुका है किंकर्तव्यविमूढ़ता के लिए आज स्थिति साफ है। कांग्रेस के पांचों पांडव युद्ध भूमि में खड़े हैं। यह भी तथ्य है कि उत्तराखंड के इस संग्राम में नारी सम्मान, दलित शिल्पकार का सम्मान, एक महत्वपूर्ण कारक बनकर उभरा है।
उन्होंने लिखा कि, पुराने महाभारत के तरीके से उत्तराखंड के इस महाभारत में भी अंकिता भंडारी के रूप में हमारी बेटियों पर जो अत्याचार करने का षड़यंत्र हुआ है उसको कैसे भुलाया जा सकता है। बस भगवान मुझे कृष्ण के रूप में अपनी भूमिका अदा करने का स्वास्थ्य एवं शक्ति दें, ताकि मैं इस सीमित समय पर पांचों संसदीय क्षेत्रों में अपना कर्तव्य पूरा कर सकूं।