लालढांग न्यूज बुलेटिन…. और जब इस ” पत्रकार ” के घर में आ धमका हाथी| जानिये फिर क्या हुआ| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बात बीती रात की है। लालढांग के एक पत्रकार का पसीना निकल गया। किसी प्रकार से जान बच गयी। दरअसल, पत्रकार के घर में हाथी आ धमका और हाथी ने दरवाजे तक पहुंच गया। शुक्र है कि हाथी वहां से निकल गयां इससे पहले हाथी ने फसलों को खूब रौंदा। इससे किसानों की मेहतन पर पानी फिर गया है।
ये वे पत्रकार हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं। यही नहीं ग्रामीणों के दर्द व परेशानी को सरकार तक पहुंचाते हैं। लेकिन बीती रात इस पत्रकार पर संकट मंडरा गया। बाजार से होते हुये हाथी चंद्र मोहन की दीवाल तोड़कर अनिल शर्मा के घर में घुस गया वहां पर उसने पहले तो उसने धान की फसल को खाया वह तहस-नहस कर दिया बाद में ग्रामीणों ने भगाया। इसके बाद अनिल शर्मा के घर के बाहर खड़ा तोड़ते हुए नहर की दीवार तोड़कर वह अनिल शर्मा का में गेट तोड़ते हुए सड़क पर आ गया।
जिससे काफी नुकसान हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग चिड़ियापुर रेंज वह.लालढांग रेंज के कर्मचारी अगस्त पर होते तो हाथी बाजार में नहीं आता वह लोगों का नुकसान नहीं होता वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।