लालढांग में खुश हुये कांग्रेसी| बांटी मिठाई| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लालढांग में भी कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया है। जीत की खुशी में यहां कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी और मिष्ठान बांटा। कांग्रेस कार्यालय पर यहां कांग्रेसियों ने जश्न मनाया।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता शमशेर बढ़ाना शैलेंद्र पाठक हकीमुल्लाह उस्मानी नौशाद नजर हसन मुस्तकीम सुदन डबराल बिन्नी भाई गुड्डू बाबूराम धर्मपाल अमरजीत परमजीत आदि लोग मौजूद रहे।