Accident….और जब बस व कार में हुयी टक्कर| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
अभी कुछ देर पहले की ही खबर है। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर एक मंदिर से करीब 500 मीटर आगे एक बस व कार में टक्कर हो गयी है। इसमें कार के चालक को चोट लगी है। घायल चालक को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहनों को क्रे के माध्यम से सड़क से हटा दिया गया है।