Dengue को हराने को आगे आये  Pharmacist | किया रक्तदान| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार


डेंगू के डंक के बीच रक्तवीरों की सेना डटकर आगे आ रही है और dengue  डेंगू के खात्मे को कमर कस रही है। जागरूक नागरिक रक्तदान करके डेंगू के असर को खत्म करने को सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस क्रम में अब फार्मेेसिस्टों ने रक्तदान किया है। दरअसल, विश्व फार्मेसिष्ट दिवस पर हरिद्वार रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय में फार्मेशिस्ट संवर्ग ने एवं फार्मेशिस्ट प्रशिक्षु ने रक्तदान किया।


रक्तकेन्द्र में अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर पहुचे पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया उन्होंने कहा कि रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करना हमारा दायित्व है और यह हमें और आपको करना है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त, प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा मनोज द्विवेदी रक्तकेन्द्र प्रभारी डा सचिन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है इसलिये हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एस पी चमोली,बीरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ दिनेश लखेडा,जिला मंत्री राकेश भँवर लैब टेक्नीशियन के प्रदेश सचिव महावीर चौहान ने कहा कि विश्व फार्मेशिष्ट दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में डेंगू की अधिकता को देखते हुए फार्मेशिष्ट संवर्ग ने रक्तदान शिविर कराने का निर्णय लिया और रक्तदान किया उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करने हेतु आगे आना चाहिए।

ad12


रक्तदान करने वाले एवं सहयोग करने वालों में एस पी चमोली, विजयानंद, अमर सिंह नेगी,बीरेंद्र शर्मा, धनेश ध्यानी, प्रकाश उनियाल, नवल किशोर, बी एस परमार, डी एस पंवार, डी पी बहुगुणा, शकुंतला नोटियाल, अर्जुन सिंह,अम्बरीष कुमार, शैलेन्द्र चमोली एवं प्रशिक्षु फार्मेशिस्ट अन्नत कुमार, विभोर त्यागी, विशाल कुमार, मनीष जोशी, प्रीत कुमार, शाहनवाज, शुभम कुमार, अमन कुमार, अभय सैनी, विशु,सौरभ सैनी, आँचल रावत, कंचन,खुशी पाल, केदार सिंह बिष्ट, राकेश, इत्यादि ने रक्तदान किया । रक्तकेन्द्र में कार्य करने वाले सुशीला पंवार,महावीर चौहान रजनी चौधरी,सतीश ठाकुर, मनोज चमोली, सुरेश बेलवाल, दिनेश लखेडा, इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *