खबर लालढांग से……Dengue को दूर भगाने यहां चला सफाई अभियान| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


Dengue डेंगू को दूर भगाने के लिये अब जिम्मेदार नागरिक आगे आने लगे हैं। Dengue हरिद्वार में रक्तवीरों ने रक्तदान किया तो लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर मीठी बेरी ग्राम पंचायत के मंगोलपुरा गांव में ग्रामीणों ने भी Dengue डेंगूु भगाने को कमर कसी। यहां ग्राम प्रधान की अगुवाई में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। आमजन से सावधनियां बरतने की अपील भी की गयी। अपील की गयी कि स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। Dengue

ad12


यह कार्यक्रम भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के मौके पर हुआ। इस मौके पर pandit govind ballabh pant g भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को यादकर उनके पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी कमलेश द्विवेदी समेत अन्य वक्ताओं ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन से जुड़े कई प्रेरक प्रसंगों को भी साझा किया। Dengue
प्रधान जी कमलेश द्विवेदी ने ग्रामीणों से अपील की कि सफाई का ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *