Shrimad Bhagwat.. नरसिंह अवतार भी बताया और कृष्ण जन्म भी सुनाया| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग-अनिल शर्मा
लालढांग के खाकीर बाबा मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री द्वारा नरसिंह अवतार व भगवान श्री कृष्ण जन्म के प्रसंग का वर्णन संगीत मय ढंग से किया गया । कान्हा जी के जन्म पर कथा में झांकी दिखाई गई। श्रद्धालु जन्म उत्सव पर भजन कीर्तन के साथ झूम उठे और जय श्री राधे राधे के जयकारे से पंडाल गूंज उठा ।
शनिवार को सांयकालीन आरती में रसूलपुर मीठी बेरी के ग्राम प्रधान कमलेश जी द्विवेदी ने पहुच कर कथा वाचक से आशीर्वाद लिया।चर्चा में रहा कथा के बीच कथा पंडाल में कबूतर व्यास गद्दी पर व्यास जी के पास आकर बैठ गया ।कथा के दौरान कथा पंडाल में रहने बाद न जाने कहा गायब हो गया।मानो ऐसा लगा कि किसी दिव्य शक्ति ने साक्षात कथा श्रवण की हो।
श्री कृष्ण जी के जन्म पर झांकी दिखाई गई। मिश्री माखन का भोग लगाया गया।इस अवसर पर अनिता डबराल, सुदन डबराल अनिल शर्मा राजेंद्र प्रसाद गौड़ जगदीश सिंह सागर उपाध्याय]भगवती प्रसाद अग्रवाल, ममता आशा देवी जानकी देवी ईशा बिना देवी शांता देवी. रेखा देवी, नीला देवी, बिंदी देवी आदि मौजूद रहे।