World Mental Health Day 2025 @ पतंजलि विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में होगा ” मंथन “| बतायेंगे कैसे दूर होंगे मानसिक रोग| Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
10 अक्टूबर को पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य पर चिंतन, मनन और अध्ययन भी होता है। हर साल इस खास दिन में मानसिक सेहत को दुरूस्त रखने की आवाज बुलंद होती है। ना केवल आवाज बुलंद होती है बल्कि यह आवाज साकार भी होती दिखती है। ऐसा ही नेक व पुनीत कार्य एक बार और होने ही वाला है। जगह-जगह कार्यक्रम होंगे और मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त करने की बात भी होगी और इस दिशा में कदम भी उठेंगे। ऐसा ही हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग में भी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
World Mental Health Day 2025
पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा वैशाली गौड ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम में विचारों का मंथन होगा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उपयोगी जानकारी भी साझा की जायेगी। आमजन को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का आह्वान भी किया जायेगा। World Mental Health Day 2025

मनोविज्ञान विभाग की ओर से “दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में सेवाओं की पहुँच” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के प्रति जागरूकता और आपात स्थितियों में तैयारी की भावना को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जयन नम्बूदिरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक, माइंडक्राफ्ट होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन भी होगा, जिसका उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और आपदा-स्थितियों से निपटने की जानकारी और जागरूकता को बढ़ाना है। कार्यक्रम को लेकर मनोविज्ञान विभाग और छात्रों में खासा उत्साह बना हुआ है।

मनोविज्ञान मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. वैशाली गौर ने बताया है कि मानसिक रोगों से प्रभावित लोगों को उचित मनोवैज्ञानिक परामर्श और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य और लचीलापन में सुधार आ सके।
