Uttarakhand….CM के कमांडों ने की जीवन लीला समाप्त| झोंकी खुद पर फायर| राहुल सिंह की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपनी बैरक में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। अभी घटना के कारणों पर स्थिति साफ नहीं हुई है। पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वह पौड़ी गढ़वाल के कफोलस्यूं पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर बने बैरक में खुद को गोली मारी है। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि जवान को एके-47 से गोली लगी है। इस बात की जांच की जा रही है कि जवान ने खुद को गोली मारी है या दुर्घटना बस गोली उन्हें लगी है।
बताया जा रहा है कि मृतक सुरक्षाकर्मी प्रमोद रावत विजय कॉलोनी में रहते थे। वह पौड़ी गढ़वाल के कफोलस्यूं पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे। उनके गांव में भागवत पूजा है, इसलिए जवान ने 16 जून से छुट्टियां मांगी थी। उनके परिवार वाले बुधवार को गांव जा चुके थे।