Weather Update…मैदानी इलाकों में 23 से होने वाली है झमाझम बारिश| मनीता रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मैदानी इलाके गर्मी की तपिश से तप रहे हैं हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से राहत जरूर मिल रही है। अब अच्छी खबर यह है कि मैदान में भी बारिश होने जा रही है।
मौसम विभाग की मानंे तो 23 मई से मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में दो दि यलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बहरहाल, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ है।