पीएम मोदी का TWITTER अकाउंट हैक| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव


प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के निजी निजी ट्विटर अकाउंट को हैक कर दिया। हालांकि तत्काल प्रभाव से इसे सुरक्षित भी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जानकारी में यह जानकारी दी गयी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया। इसमें दावा किया गया था कि-भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है।

ad12

मामला सामने आने के बाद आज रविवार 12 दिसंबर की तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में कहा कि-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है। जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *