जैंथोल गांव की स्कूल में पढ़ रही Dunk की आराधना ने Satpuli में किया कमाल| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कल्जीखाल


कहते हैं कि हुनर बोलता ही है। हुनर चम-चम-चम चमकता है। हुनर को पंख लगाने की कोशिश की जाये तो फिर कहने ही क्या। ऐसे हुनर की डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नयारघाटी सतपुली में दिखा। इस मौके पर डा भीमराव अंबेडकर को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिय और हुनरमंदों ने कमाल कर हुनर दिखाकर वाह-वाह बटोरी। कल्जीखाल ब्लाक के डुंक गांव की होनहार आराधना ने नृत्य की ऐसी छटा बिखेरी कि दिल बाग-बाग हो गया। इस हुनरमंद को नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में श्रेया व तनिष्का ने कमाल किया। पेश है सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह .खास रिपोर्ट।

ad12


यहां मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 14 अप्रैल 20230को राजकीय महाविद्यालय सतपुली में डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 11 शिक्षण संस्थानो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । एकल नृत्य में The New Hope Children Academy Jainthogaunनरत कक्षा-3 की छात्रा कु. आराधना ग्राम – डुंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही भाषण प्रतियोगिता में कु.श्रैया व तनिष्का ने द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से अन्य प्रतियोगिताओं में भी होनहारों ने अपने हुनर को बेहतरीन प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।
कला के क्षितिज में टिम-टिम टिमाते इन होनहारों को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से दिल से बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *