Aiims News…शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में फिर चमका प्रो. मीनू सिंह का नाम|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दुनियाभर के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एम्स ऋषिकेश की प्रोफेसर मीनू सिंह को फिर से जगह दी गयी है। प्रोफेसर मीनू सिंह एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक हैं और उन्हें यह सम्मान दूसरी बार दिया गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में फिर से स्थान मिला है। यह सूची केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वे के बाद जारी की गई। उल्लेखनीय है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में हुए शोध का सर्वे कराने के बाद यह सूची जारी करती है। सूची में देश के कई अन्य संस्थानों के अनुसंधान कर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी जगह दी गई है। बतादें कि बच्चों के श्वासरोग और इससे सम्बंधित बीमारियों के इलाज और इस क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधानों की वजह से प्रो. मीनू सिंह को पिछले वर्ष भी इस सूची में स्थान मिला था।

ad12

संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रोफेसर मीनू को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान विश्विद्यालय के रूप में विश्व में अपनी विशेष पहिचान रखने वाली स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची एक प्रतिष्ठित रैकिंग है जो अपने क्षेत्रों में सबसे अधिक उत्कृष्ट विद्ववानों की पहिचान करती है। उन्होंने बताया कि इस सूची के लिए वैज्ञानिकों का चयन उनके उद्धरणों, एच-इंडेक्स और अन्य कारकों के आधार पर किया जाता है। यह सूची वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण शोध कार्यों को वैश्विक स्तर पर मान्यता देती है। साथ ही शिक्षा और शोध की उत्कृष्टता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *