Big News….2000 का नोट होगा चलन से बाहर| RBI ने लिया फैसला| मनीता रावत की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


नोटबंदी के बाद एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि 2000 रूपये का नोट चलन से बाहर होने ही वाला है। मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। खबर यह भी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।

ad12

23 मई से शुरू होगी बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया
लोग दो हजार रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *