यहां धरा गया सट्टेबाज.. गिरफ्तार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
रात के अंधेरे में सट्टे की खाईबाडी कर रहा एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। चंडीघाट के नीचे से गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चौकी चंडी घाट के नीचे बनी झुग्गी झोपड़ियों में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टे की खाईबाडी कर रहा है जिस पर चौकी इंचार्ज चंडी घाट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दविश दी तो एक व्यक्ति राह चलते लोगो से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था जिसको मौके से गिरफ्तार किया गया
जिसके पास से 560 रुपए नकद एवं पेन पर्ची इत्यादि बरामद हुई जिसके आधार पर पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
नाम पता आरोपी
वीरभान पुत्र ओमप्रकाश निवासी खेड़ा खास जिला संभाल उत्तरप्रदेश उम्र 40 वर्ष
पुलिस टीम
एस आई अंशुल अग्रवाल प्रभारी चौकी चंडी घाट
का. अनिल रावत
का. तेजेंद्र