BJP…मनोज बने Social Media प्रभारी| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


मनोज कुमार को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सोशल मीडिया प्रभारी का पद मनोज को दिया गया है। मनोज ने वादा किया है कि ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन किया जायेगा।

ad12


दरअसल, मनोज ने वेद मन्दिर आश्रम जाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी रुयतीश्वरानंद से शिष्टाचार भेंट की और स्वामी का धन्यवाद किया। मनोज ने कहा कि संगठन ने जो महत्वपूर्ण जिमेदारी मुझे दी हैं मैं उसका पूर्व की भांति पूरी लगन और निष्ठा से पूरा करूँगा | इस अवसर में लालढांग मंडल अध्यक्ष Seema Ji मंडल मंत्री Sunil Pal जी मीडिया प्रभारी Mukesh Kumar Surya जी सोशल मीडिया प्रभारी शालिनी मनोज जी और देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *