Uttrakhand….बिजली की दरों पर लगा ” करंट “| महंगी हुयी बिजली| राहुल सिंह की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-राहुल सिंह


अपने उत्तराखंड में बिजली पर करंट लगने जा रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो बिजली महंगी होने जा रही है। इससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली होगी। दरअसल, विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी है।


मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि नियामक आयोग की ओर से नयी टैरिफ जारी की गयी है। इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जनसुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। लेकिन आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।

ये लिए गए निर्णय
बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की गई है।
प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे।
10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन श्रेणी में इतनी महंगी होगी बिजली
घरेलू – 6.98%
अघरेलु – 11.41%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%
प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%
एलटी इंडस्ट्री – 11.21%
एचटी इंडस्ट्री – 11.05%
मिक्स लोड – 15.54%
रेलवे – 22.12%
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *