Pauri news @ बीरोंखाल की कविता और चौबट्टाखाल के प्रभु नंबर-वन| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा चौबट्टाखाल के पोखड़ा विकासखंड के सेडियाखाल में आयोजित मैराथन के बालिका बर्ग में बीरोंखाल ब्लॉक की कविता प्रथम, पोखड़ा ब्लॉक की अनीसा द्वितीय और ब्लॉक बीरोंखाल की सुप्रिया तृतीय स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग में चौबट्टाखाल के प्रभु प्रथम, चैबट्टाखाल के मनवर द्वितीय एवं बीरोंखाल के करन सिंह नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के विजताओं को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व राजेश कंडारी प्रभारी “ हाथ से हाथ जोड़ो “ के द्वारा प्रथम स्थान पाने वालों को ₹ 10,000 एवं ट्रॉफी, द्वितीय स्थान ₹5000 एवं ट्रॉफी, तथा तृतीय स्थान में ₹2500 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा के प्रभारी ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल श्री राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती पूनम कैंत्युरा, कल्याण सिंह रावत, जितेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, एकेश्वर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष पंकज पोखरियाल, सुधीर कोहली, बनवारी विमल, सुरेन्द्र पटवाल, मनवर सिंह रावत, अमरदीप रावत,देवेंद्र सिंह, सुमित रावत सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवम् कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा के अध्यक्ष अरुणोदय सिंह बिष्ट के द्वारा की गई। वक्ताओं द्वारा देहरादून में बेरोजगारों पे हुई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जनविरोधी सरकार को होश में रहने की सलाह दी गयी