चंडीघाट चौकी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
बड़ी खबर आ रही है। चंडीघाट चौकी के पास ही एक बस के दुर्घनाग्रस्त होने की खबर है। खबर है कि बस 25 मीटर नीचे जा गिरी। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में पहुंचाया गया है। चार घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की भी खबर है।
जानकारी के अनसुार बुधवार की सुबह करीब साढे चार बजे के आसपास यह घटना हुयी है।