चिन्यम डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव 24 को|click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


चिन्यम डिग्री कॉलेज के छात्र-संघ चुनाव की सरगर्मी तेज हो रखी है। 24 दिसंबर को छात्र-संघ के चुनाव होंगे। इसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। इससे पहले प्रतिनिधि व कक्षा प्रीफेक्ट के चुनाव में विभिन्न कक्षाओं से निम्नलिखित छात्र-छात्रायें निर्वाचित हुये है। 23 दिसंबर को एम0एस0सी0 कक्षाओं में सी.आर. सी.पी. का चुनाव किया जायेगा। समस्त कक्षाओं के सी.आर., सी.पी. निर्वाचित होने के बाद दिनांक 24 दिसंबर को महाविद्यालय की छात्र संघ कार्यकारिणी के गठन किया जायेगा।


कक्षा कक्षा प्रतिनिधि (सीआर ) कक्षा प्रीफेक्ट (सीपी) बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर, बायो0 गुरदीप सिंह, निर्विरोध निरजंन चौधरी, निर्विरोध। इसी प्रकार से बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर गणित प्रीतम सिंह, निर्विरोध साजिद, निर्विरोध। इसी क्रम में बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर माइक्रो0 – कु0 नीति देवयानी, निर्विरोध। बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर कम्प्यूटर कार्तिक सैनी, 35 अमर कश्यप, बी0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर गणित कु0 खुशबु, निर्विरोध कु0 शालू रानी, निर्विरोध


बी0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर बायो0 – –
बी0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर माइक्रो0 कु0 अंकिता पाठक, निर्विरोध –
बी0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर कम्प्यूटर – –
बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर गणित – –
बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर बायो0 कु0 यशस्वी, 28 मोनिषा पाल, 28
बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर माइक्रो0 – –
बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर कम्प्यूटर कु0 आकांक्षा, 28 कु0 खुशी सैनी, निर्विरोध
सी.आर., सी.पी. के चुनाव में बी.एस.सी. प्रथम कम्प्यूटर साइंस की कक्षा में सर्वाधिक छात्र 57 उपस्थित रहे।
जिसमें विजयी प्रत्याशी कार्तिक सैनी को 35 वोट पड़े। इन्होंने अपने निकट प्रतिद्वन्दी को 14 वोट से हराया।
बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर बायो0 को 28 वोट पड़े यशस्वी सी.आर. एवं मोनिषा पाल सी.पी. ने अपने निकटतम
प्रतिद्वन्दी को 26 वोट से हराया। महाविद्यालय में चुनाव बड़े रोचक स्थिति में हो रहा है।

ad12


चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्राचार्य डा0 आलोक अग्रवाल ने दो टीमों का गठन किया टीम ए-
डा0 पी0के0 शर्मा, डा0 ए0एस0 सिंह, श्रीमती सुरभि गुप्ता, श्री हिमांशु सिंह, श्री आर0के0 चतुर्वेदी, श्री कमल मिश्रा, श्री
राजेन्द्र सिंह, टीम बी- डा0 मनीषा, डा0 वैश्नो दास शर्मा, डा0 मधु शर्मा, डा0 ओमकान्त, श्री राकेश लढोरा, श्री राजबीर सिंह
ने प्रत्येक कक्षा में जाकर सी.आर., सी.पी. के चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से करवाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। महाविद्यालय में प्रातःकाल से ही पुलिस बल तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *