मांगों को लेकर फिर बुलंद की आवाज| आंदोलन की चेतावनी|click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने आवाज बुलंद की है।
अब मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है।


दरअसल, प्रतिनिधि मंडल पदोन्नति एवँ पौष्टिक आहार भत्ता, एवं अन्य मांगों को लेकर महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट से मिलने पहुँचे किन्तु उनके बैठक में व्यस्त होने के कारण प्रतिनिधि मंडल डॉ एस के झा संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल एवं डॉ अजीत कुमार जोहरी संयुक्त निदेशक प्रशासन से मिलकर अपनी मांगों के निस्तारण के लिए अनुरोध किया और पत्र महानिदेशालय में प्राप्त करा दिया गया। डॉ जोहरी और डॉ झा साहब द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपकी मांगो पर कार्यवाही कर पदोन्नति एवं अन्य मांगों का निस्तारण किया जायेगा। जल्द ही पुनः महानिदेशक से पदोन्नति के संदर्भ में वार्ता का समय लेकर द्विपक्षीय वार्ता की जाएगी।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति लगभग 06 वर्षाे से नही हुई है और कनिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति के अवसर कम होने के कारण महानिदेशक महोदया के नेतृत्व में तीन बार समझौता हो गया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी वर्तमान में लेब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओ टी सहायक, ड्रेसर के पदों पर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं इसलिये आई पी एच एस मानकों के तहत इन सर्जित होने वाले पदों पर 50 प्रतिशत का कोटा चतुर्थ श्रेणी कर्मी की पदोन्नति वन टाइम सेटलमेंट के तहत पदोन्नति की जाये किन्तु विभाग उसमे बार बार आपत्ति लगा रहा है जबकि पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वेक्सीनेटर पद पर पदोन्नति दे दी गई

उद्यान विभाग में माली को उद्यान सहायक बनाकर अगला पदोन्नति वेतनमान दे दिया गया एक राज्य में दोहरी व्यवस्था की भूमिका पर संघ द्वारा सवाल उठाए गए हैं संघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से भी इस संबंध में मिल चुका है किंतु कोई कार्यवाही न होने के कारण कर्मचारी मायुष और आक्रोशित हैं जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।

ad12


प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी जिला अध्यक्ष गुरु प्रसाद गोदियाल जिला मंत्री त्रिभुवन पाल प्रदेश संगठन सचिव ने कहा कि नर्सिंग संवर्ग को मरीजो की देखभाल हेतु पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मी मरीजों के संपर्क में नर्सिंग संवर्ग से ज्यादा रहता है कर्मचारियों की वर्षाे से लंबित मांग पोष्टिक आहार भत्ता जरूर दिया जाना न्यायोचित होगा संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को भी चतुर्थ श्रेणी से वाहन चालक के पद पर पदोन्नति करने पर संघ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
प्रतिनिधि मंडल में दिनेश लखेड़ा, नेल्सन अरोड़ा, सुनील अधिकारी, विपिन नेगी, राकेश कुमार, राजेन्द्र, नवीन इत्यादि शामिल थे जल्द निराकरण न होने पर आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *