kaljikhal@ खेल के मैदान में दिखाया दमखम| विजेताओं को मिला पुरस्कार| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस_जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
कल्जीखाल ब्लाक मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में चल रहा खेल महोत्सव संपन्न हो गया है। समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आखिरी दिन भी मैदान मारने की गजब की आतुरता दिखी।
आखिरी दिन के खेल में अंडर-21 अंतर्गत बालक- बालिकाओं ने ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें 100 मीटर से लेकर 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद,कबड्डी,चक्का एवं गोला फेंक आदि खेलो का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में 400 मीटर में प्रथम नैंसी टीर द्वितीय सलोनी गड़कोट तृतीय वृंदा रावत डांगी, 800 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी डांग, द्वितीय किरण डूंगरा,तृतीया साक्षी थैर रही।
इसी प्रकार से बालक वर्ग में 200 मीटर में प्रथम नितिन बड़कोट द्वितीय सागर बिलखेत तृतीय विकास को कुंटकुंदाई वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान शैलेश धोड़ा द्वितीय अंकित घंडियाल तृतीय साहिल नलाई, 800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम अनुज कांडा द्वितीय हिमांशु दौड़ा तृतीय कमल किशोर रहा वही 1500 मीटर में बालक वर्ग प्रथम स्थान साहिल बड़ेगांव द्वितीय स्थान अमन रावत घंडियाल तृतीय स्थान अंकित मैडा रहा वही 5000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग प्रथम अमन रावत धौढ़ा द्वितीय सचिन नौगांव, तृतीय स्थान कमल रावत सैंन कबड्डी में बालक वर्ग में प्रथम स्थान देवल द्वितीय कुटकुंडीई वॉलीबॉल में बालक वर्ग में प्रथम स्थान बिलखेत द्वितीय स्थान थांपला
सभी विजेताओं और उप विजेताओं को मुख्यअतिथि ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्जीखाल अनिल नेगी द्वारा पारितोषिक के तौर पर नगद धनराशि एवं प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया उन्होंने सभी विजेताओं से और अच्छा परफॉर्मेंस कर जिले में प्रतिभा करने की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी युवाओं से और अच्छा मेहनत करने को कहां जिले स्तरीय महाकुंभ खेलों में अग्रणी भूमिका अदा करने की अपेक्षा की
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल खंड विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य ने सभी आयोजक मंडल के ब्लॉक कर्मियों एवं सभी न्याय पंचायतों की सहयोग करने व्यायाम शिक्षकों का धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रांतीय रक्षक दल क्षेत्राधिकारी दिनेश नेगी सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, दुर्गा प्रसाद भट्ट, शिक्षक जगदंबा प्रसाद डोभाल वीर अर्जुन चोखाली,कुमारी प्रीति खंडूरी, विजय सिंह नेगी, राहुल नेगी ,अनुप्रीत धनुषी आदि सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन शेरू जोशी ने किया।