अंजू देवी का promise| फाइलों से निकलकर गांव में दिखेगा विकास| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क, लालढांग
panchayat election न्याय पंचायत रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के प्रधानी पद पर अंजू देवी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। अंजू देवी का प्रचार तंत्र व घर-घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इससे अन्य प्रत्याशियों को पसीना आने लगा है। दो-तीन दिनों के अंदर अंजू देवी ने प्रचार तंत्र को मजबूत व प्रभावी कर दिया है।

विकास के मुद्दों व ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के वादों के साथ अंजू जतना के दरबार में पहुंच रही है। नारी शक्ति होने के कारण महिला वोटरों पर सेंध मारने की पूरी-पूरी तैयारी है। गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व महिलाओं के लिये अलग से विकासपरक योजनाओं को लाने व क्रियान्वित करने के वादों ने अंजू देवी को संजीवनी दे दी है।
अंजू देवी का साफतौर पर कहना है कि एक बार मौका दीजिये, फिर देखिये हर ग्रामीण के चेहरे के खुशी होगी। विकास संबंधी योजनओं को ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक गांव की पीड़ा महसूस नहीं की जायेगी, तब गांव का विकास नहीं होगा। अंजू देवी ने कहा कि गांव व ग्रामीणों की पीड़ा का अहसास है। अब समय आ गया है कि इस पीड़ा को हमेशा के लिये खत्म किया जाये।