बूढ़े बांघाट सेतु पर सुराख| नए सेतु की दरकार|वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, वरिष्ठ पत्रका अजय रावत

प्रांतीय राजमार्ग संख्या 32 (पौड़ी-कांसखेत-सतपुली-पोखड़ा-सराइखेत-मरचूला) पर बंघाट में नयार नदी के ऊपर बना साढ़े चार दशक पुराना लौह सेतु क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। पुल के सतपुली की दक्षिणी छोर पर एक सुराख हो चुका है और अन्य स्थानों पर भी सुराख होने के लक्षण नजर आ रहे हैं।


यह पुल कल्जीखाल विखं मुख्यालय से लेकर कोट विखं की हज़ारों की आबादी को शेष दुनिया से जोडने का सबसे अहम सेतु है। तकनीकी रूप से यह पुल अपनी उम्र पूरी करने की कगार पर भी पंहुच गया है। यदि दुर्भाग्यवश इस पुल को अधिक क्षति पंहुचती है तो इसपर यातायात का संचालन जोखिम भरा हो सकता है।

ad12


पीडब्ल्यूडी के प्रोविंशियल डिवीज़न पौड़ी के एग्जेक्युटिव इंजीनियर डी सी नौटियाल का कहना है यह पुल पहले से क्षतिग्रत था इसका टेम्परेरी ट्रीटमेंट एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा, किन्तु यहां नए पुल का निर्माण अति आवश्यक हो गया है।
प्रदेश के माननीय मंत्री लोनिवि Satpal Maharaj की विस् चौबट्टाखाल को पौड़ी विस् से जोड़ने वाले इस स्थान पर नए सेतु के निर्माण की कवायद अब जरूरी हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *