pauri| बोलरो दुर्घटनाग्रस्त| दो की मौत| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बुरी खबर है। पौड़ी जिले के भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पौड़ी में हुए हादसे में वाहन खिरसू से भटोली आ रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को खाई से निकाला। मुताबिक कोतवाली श्रीनगर ने एसडीआरएफ को हादसे की सूचना दी। सूचना पर श्रीनगर पोस्ट से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक बोलरो वाहन मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था, जिसमें 02 लोग सवार थे। दोनों शवों को खाई से निकाल कर पुलिस को सौंपा गया। दोनों मृतक भटोली गाँव जिला पौड़ी के निवासी हैं।