यमकेश्वर के इस काॅलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर| 200 से अधिक ग्रामीणों की हुयी जांच| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस.

मां Chaundeshwari मंदिर समिति एवं “बलूनी अस्पताल”, रिंग रोड, देहरादून के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, पोखर खाल यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें 200 से अधिक ग्रामीणों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई I इसके साथ-साथ बलूनी अस्पताल में भारत सरकार की आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया I

कैंप में बलूनी अस्पताल की तरफ से डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) ने लोगों को पेट रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया , साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया I शिविर में डॉ वत्सल ने स्त्री रोगों एवं डॉ C.M. बिष्ट ने सामान्य रोगों के बारे के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं परामर्श दिया I

ad12

शिविर शिविर में अस्पताल की तरफ से रेशमा (नर्सिंग ), नीतू, राकेश सुयाल एवं कृष्णा क्षेत्री जी ने भी प्रतिभाग किया I शिविर को आयोजित करवाने में श्री किशन सिंह रावत, करण रावत, अमर सिंह, संदीप सिंगल (न्यू वेल्डन ऑप्टिकल्स) , डॉ. पीयूष कंडवाल (फिजियोथैरेपिस्ट) एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई एवं सहयोग प्रदान किया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *