यमकेश्वर के इस काॅलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर| 200 से अधिक ग्रामीणों की हुयी जांच| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस.
मां Chaundeshwari मंदिर समिति एवं “बलूनी अस्पताल”, रिंग रोड, देहरादून के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, पोखर खाल यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें 200 से अधिक ग्रामीणों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई I इसके साथ-साथ बलूनी अस्पताल में भारत सरकार की आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया I
कैंप में बलूनी अस्पताल की तरफ से डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) ने लोगों को पेट रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया , साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया I शिविर में डॉ वत्सल ने स्त्री रोगों एवं डॉ C.M. बिष्ट ने सामान्य रोगों के बारे के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं परामर्श दिया I
शिविर शिविर में अस्पताल की तरफ से रेशमा (नर्सिंग ), नीतू, राकेश सुयाल एवं कृष्णा क्षेत्री जी ने भी प्रतिभाग किया I शिविर को आयोजित करवाने में श्री किशन सिंह रावत, करण रावत, अमर सिंह, संदीप सिंगल (न्यू वेल्डन ऑप्टिकल्स) , डॉ. पीयूष कंडवाल (फिजियोथैरेपिस्ट) एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई एवं सहयोग प्रदान किया गया I