हे भगवान| चलती बाइक से युवक को उठा ले गया बाघ| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Tiger Attack: रामनगर। बाइक पर अल्मोड़ा से अमरोहा यूपी लौट रहे युवकों पर बाघ ने कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) की सीमा पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बाघ बाइक के पीछे बैठे युवक को घसीट जंगल में ले गया। जिसका कुछ पता नहीं चल सका है। कॉर्बेट प्रशासन और वन विभाग की टीमें सर्च में जुटी हुई हैं।

मीडिया को मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार जिहल गांव, तहसील हसनपुर, अमरोहा, यूपी निवासी अफसारुल (25) दोस्त मो. अनस के साथ घूमने अल्मोड़ा से पहुंचे थे। लौटते समय रामनगर मोहान चौकी क्षेत्र में कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा पर बाघ ने बाइक सवारों पर अचानक हमला बोल दिया। बाइक सवार संभल पाते, इससे पहले बाघ पीछे बैठे युवक अफसारुल को घसीट कर जंगल में ले गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग, पार्क प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच कर सर्च में जुट गई। एक बाइक सवार अनस सुरक्षित बताया जा रहा है। सर्च टीमें अफ़सारुल की तलाश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सर्चिंग टीम को मौके से एक खून से सना तौलिया और मोबाइल फोन मिला है। घटना एक दिन पहले शाम 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।