महाशिव रात्रि.. ” थनुल महादेव मंदिर ” में दिव्य व भव्य अनुष्ठान| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
महाशिव रात्रि द्वार खड़ी है। आस्था व विश्वास के इस पर्व में रंगने को हर कोई आतुर है। जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के मनियारस्यूूं पट्टी स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर में भी दिव्य व भव्य अनुष्ठान होगा। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे और मन-वांछित फल की कामना करेंगे। सो, सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

मीडिया को जारी जानकारी मेें बताया गया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी और विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी के प्रतिनिधि तौर पर संजय डबराल जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट होंगे। ज्ञात हो की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी के सौजन्य से मंदिर के परिक्रमा स्थल और त्रिकुटी फर्श पर टाइल्स निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण भी होना हैं। थनुल निवासी केशर सिंह नेगी जो राज्य सभा सचिवालय सेवानिवृत्त हैं और गांव में ही रहते हैं का भी सहयोग मिल रहा है।