” हरियाली ” की खातिर लगाये पेड़| पुरानी पेंशन बहाली की मांग| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद गुरुकुल ऋषिकुल एवं लेब टेक्नीशियन एससोसिएशन ने मेला चिकित्सालय परिसर में बागवानी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा भी पेड़ लगाकर पुरानी पेंशन बहाली का संदेश दिया गया । पुरानी पेंशन से आच्छादित डॉ निशात अंजुम, डॉ वैभव कोहली, डॉ शादाब,मेट्रन राकेश अग्रवाल ने भी कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्ष लगाये।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा फार्मेशिस्ट एसओ के एस पी चमोली, लेब टेक्नीशियन एसओ महावीर चौहान गुरुकुल उपशाखा के राकेश चंद्र ,ताजबर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग का आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती ।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ केप्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भँवर कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी वृक्षारोपन कर हमने सरकार को संदेश दिया है कि हम पर्यावरण को बचाने की मुहिम भी चला रहे हैं । इस क्रम में आम, जामुन, नीम,बेल, अशोक, अमरूद, केशम समियाँ के पेड़ लगाए गए जो गुरुकुल के राकेश चंद्र, ताजबर सिंह, प्रमोद, ज्योति नेगी के सौजन्य से लगाये गए इन सब का संगठन आभार व्यक्त करता है।

ad12


वृक्षारोपण में दयाल सिंह नेगी, जोहर सिंह दानु, ताजबर सिंह, राकेश चंद्र, मनीष, सचिन, ज्योति नेगी, अजय कुमार, प्रमोद, उत्तम, विनोद, राकेश भँवर, सचिन, दिनेश लखेडा, महेश कुमार रजनी, राजेन्द्र तेश्वर एस पी चमोली, महावीर चौहान, प्रदीप मौर्य, इत्यादि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *