SDMIT @ मेरी जान तिरंगा है तेरी शान तिरंगा है| फहराया तिरंगा| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार-विकास श्रीवास्तव
स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार में भी तमाम शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संस्थाओं में आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। अमर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुये उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। ऐसा ही कुछ हरिद्वार स्थित एसडीआईएमटी में भी हुआ।
आजादी के 77वें अमृत महोत्सव के अवसर पर sdmit एसडीआईएमटी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया।
इस मौके पर निदेशक डा जयलक्ष्मी ने कहा कि देश को आजादी की जंजीरों से आजाद करने में शहीदों बलिदान किया है। लंबे संघर्ष व बलिदानों के बाद देश आजाद हुआ है। हर व्यक्ति को अपना-अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिये। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डा जय लक्ष्मी ने आजादी की लड़ाई कई प्रेरक प्रसंग भी साझा किये और कार्यक्रम में भारत माता की जय के जयकारे लगे।
इस अवसर पर डॉ0 जयलक्ष्मी, अनुराग गुप्ता, अशोक गोतम, देवेन्द्र रावत, धरणीधर वाग्ले, विरेन्द्र नाथ राय, वर्षा वर्मा, उमेंश कुमार, देवेन्द्र सिंह रावत, आशीष कुमार, अजुंम सिद्दगी, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, वर्षा रानी आदि उपस्थित हुए ।