खायी ” गौं-गुठ्यार ” के विकास की ” सौं “| कुजांण भारे| कमल उनियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, द्वारीखाल, कमल उनियाल
द्वारीखाल क्षेत्र में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। खास इसलिये कि एक बार फिर गौं-गुठ्यार के विकास की सौं खायी गयी। अब देखना यह होगा कि ये सौं पूरी होगी कि नहीं। या ये भी मिठ्ठा छुयांल ही साबित होंगे। बहरहाल, उम्मीद तो की ही जा सकती है कि इस बार मिठ्ठा छुयांल कुछ धरातल पर भी अच्छा करेंगे। तभी तो आयेंगे गौं-गुठ्यार के अच्छे दिन।
दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव मंे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। विदित हो कि उत्तराखंड उप-चुनाव 2022 द्वारीखाल- त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव संम्पन्न हो चुके है। 27 जून को को वोट पड़े और 29 जून को मतगणना हुई। विजयी हुए सदस्यों को शुक्रवार को द्वारीखाल ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट के सामने पद व गोपनीयता की शपथ सहायक विकास अधिकारी सज्जन सिंह रावत द्वारा दिलायी गई।
नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया गया। जिन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली। ग्राम बमोली से जयमल चन्द्रा ने भी शपथ ली व अपने कर्तव्य का संवैधानिक निर्वाहन करने की कसम खायी।