राहत | उत्तराखंड में काबू में कोविड | जानिये क्या है स्थिति | विकास भारद्वाज की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, उत्तराखंडविकास भारद्वाज


भलेे ही उत्तराखंड में कोविड कफ्र्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है लेकिन कोविड के मामले में स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो उत्तराखंड में कोविड काबू में है।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 25 नए संक्रमित हुए। इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। एक दिन पहले रविवार पांच सितंबर को कोरोना के 16 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1086 केंद्रों में 76060 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

ad12

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 14 सितंबर की सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि कोविड काबू में जरूर आया हो लेकिन खतरा पूरी तरह टला भी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका भी जतायी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि पूरी सावधानी बरती जाये। मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी बनायें रखें। कोवडि गाइड लाइन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *