देहरादून में पुल बहा| उत्तराखंड में मुसीबत की बारिश

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में करीब 80 संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं। बारिश से देहरादून में एक पुल बह गया। मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बारिश से सड़कों ने तालाब की शक्ल लेना शुरू कर दिया है वहींे नदियों व नालों का जल-स्तर भी बढ़ रहा है। 31 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार व गुरूवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

ad12

राजधानी देहरादून में शहर के बीच डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाला पुल सुबह के समय बह गया। पुश्तों पर बने इस सीमेंटेड पुल का एक पिलर करीब एक माह पहले बह गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस और दिलाया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पुल के साथ ही इसके साथ पानी की लाइने भी टूट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *